1- ब्रह्मांड घाट मंदिर जी को चढ़ावा अर्पित करने के लिए भेंट का चयन करें। 2- भेंट का चुनाव करने के बाद संकल्प के लिए अपना नाम दर्ज करें। 3- अंत में राशि का भुगतान करने के यूपीआई/नेट बैंकिंग/डेबिट/कार्ड का चुनाव करें। 4- राशि भुगतान के 3-4 दिन के बाद आपकों डिजिटल चढ़ावा वीडियो प्रदान किया जाएगा।
चढ़ावा सेवा में किसी प्रकार की समस्या हुई तो क्या करें? श्री मंदिर चढ़ावा सेवा में आपको हुई असुविधा के लिए हमें अत्यंत खेद है। अगर आपको श्री मंदिर चढ़ावा सेवा से किसी भी प्रकार की समस्या है, जैसे- 1- अभी तक चढ़ावा पूरा क्यों नहीं हुआ? 2- चढ़ावा का वीडियो नहीं आया 3- चढ़ावे में आपका नाम गलत या न बोला गया हो 4- कोई अन्य समस्या चढ़ावा सेवा से जुड़ी तो आप हमें दिए हुए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या व्हाट्सप्प मेसेज कर सकते है - 8904096655