🔱 देवी लक्ष्मी के विश्वप्रसिद्ध एवं दिव्य महालक्ष्मी शक्तिपीठ में शुक्रवार के दिन चढ़ावा अर्पित कर, धन-समृद्धि एवं पारिवारिक शांति का आशीष प्राप्त करें!🔱
शुक्रवार को लक्ष्मी आराधना का महत्व!
🚩पुराणों के अनुसार, शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह की शक्ति सक्रिय होती हैं, जिसे वैभव और सौंदर्य का ग्रह माना जाता है! साथ ही शुक्र ग्रह को माता लक्ष्मी का प्रतिनिधि भी माना गया है! जिस कारण इस पवित्र अवसर पर देवी लक्ष्मी की आराधना का अधिक महत्व है!
🏛️ श्री महालक्ष्मी शक्तिपीठ की महिमा!
🚩51 शक्तिपीठों में एक यह पवित्र धाम देवी महालक्ष्मी का साक्षात निवास स्थल माना जाता है! मान्यताओं के अनुसार, इसी स्थान पर देवी सती के त्रिनेत्र गिरे थे!
📍तो पवित्र शुक्रवार के दिन श्री महालक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें श्रद्धा, पाएं धन, ऐश्वर्य और सौभाग्य का आशीर्वाद!🚩