विघ्नहर्ता बुधवार श्री बड़ा गणेश चढ़ावा
🚩 बुधवार को गणेश आराधना से हर संकट होगा दूर! श्री बड़ा गणेश मंदिर में अर्पित करें विघ्नहर्ता को चढ़ावा! 🚩
🙏 गणेश आराधना हेतु बुधवार क्यों महत्वपूर्ण है?
- गणेश जन्मोत्सव पर बुधदेव ने स्वयं अपना दिन ‘बुधवार’ गणेश जी को किया समर्पित!
- बुधवार को गणेश आराधना से कुंडली में बुध ग्रह के सभी दोष शांत होते हैं!
- गणेश आराधना का श्रेष्ठ क्षण, जिससे जीवन में मानसिक शांति, सफलता एवं समृद्धि का संचार होगा!
🏛️ श्री बड़ा गणेश मंदिर का दिव्य महत्व:
- इस पवित्र धाम में स्थापित गणेश आराधना को सात पवित्र तिर्थों की जल एवं मिट्टी से मनाया गया है!
- करीब 114 वर्षों प्राचीन इस पवित्र स्थान पर भक्तों को सभी कष्टों से मिलती है शांति!
🚩तो गणेश आराधना में इस पवित्र चढ़ावा को अर्पित करने के लिए बुक करें एवं सभी कष्टों एवं संकटों से शांति पाएं!🚩
अब तक1,50,000+भक्तोंश्री मंदिर द्वारा संचालित चढ़ावा सेवा में भाग ले चुके है।