🔱अपरा एकादशी पर विष्णु से पितरों की शांति एवं लक्ष्मी से धन-समृद्धि की कृपा हेतु विष्णु पद वेदी एवं महालक्ष्मी शक्तिपीठ में चढ़ावा करें।
एकादशी पर विष्णु आराधना का महत्व?
अपरा एकादशी श्री विष्णु को विशेष प्रिय है और इस तिथि पर जब लक्ष्मीपति श्रीहरि के साथ देवी लक्ष्मी की भी आराधना की जाती है, तब यह आराधना अत्यंत फलदायी एवं पूर्ण मानी जाती है। भगवान विष्णु से भक्ति, मोक्ष एवं पापों से मुक्ति का वर और मां लक्ष्मी से सुख-समृद्धि का आशीष प्राप्त होता है!
चढ़ावा कहां किया जाएगा?
मोक्ष तीर्थ गया के श्री विष्णु पद वेदी एवं कोल्हापुर के महालक्ष्मी शक्तिपीठ में पवित्र चढ़ावा अर्पण किया जाएगा। विष्णु पद में साक्षात श्री विष्णु के पद चिन्ह स्थापित हैं एवं कोल्हापुर धाम, देवी सती के त्रिनेत्र से सम्मानित पवित्र स्थान है!
🔱 तो इस पवित्र स्थान पर चढ़ावा अर्पित करें एवं अनंत कृपा पाएं!