अपरा एकादशी पर श्री राधा-कृष्ण की आराधना से अनंत पुण्य एवं पारिवारिक शांति का आशीष पाएं! वृंदावन के श्री राधा-दामोदर धाम में चढ़ावा चढ़ाएं!
अपरा एकादशी विशेष: पुराणों के अनुसार, यह एक दुर्लभ तिथि है, जिसे शास्त्रों में "पापनाशिनी" कहा गया है। इस तिथि पर विष्णु अवतार ‘श्री कृष्ण’ की आराधना करने का विधान है! इस तिथि पर श्रीकृष्ण आराधना से जीवन के ज्ञात-अज्ञात दोष, पाप एवं कष्ट स्वतः शांत होते हैं।
चढ़ावा कहां होगा?
श्री कृष्ण की नगरी वृंदावन के पवित्र श्री राधा-दामोदर धाम में आपके नाम संकल्प से चढ़ावा अर्पित होगा। यह दिव्य स्थान वृंदावन के सप्त गोस्वामी मंदिरों में एक है, जहां साक्षात श्री कृष्ण का वास माना जाता है।
तो इस पवित्र तिथि पर चढ़ावा अर्पित कर, अनंत कृपा पाएं!