🔱 ‘हारे का सहारा’ खाटू आराधना में एकादशी तिथि पर उज्जैन के ‘श्री खाटू श्याम मंदिर’ में हवन आहुति दान करवाएं!🔱
🛕मात्र तीन बाणों से किसी भी सेना के संहार की शक्ति रखने वाले श्री खाटू श्याम, कलियुग में हारे का सहारा बन, भक्तों की रक्षा करते हैं! इसलिए एकादशी तिथि पर शत्रुओं के नाश, बुरी दृष्टि से बचाव एवं किसी भी कार्य में सफलता हेतु हवन आहुति दान का विशेष विधान है!
🛕कैसे किया जाएगा हवन आहुति दान?
प्राचीन वैदिक विधानों के अनुसार, पूर्ण श्रद्धा एवं नियमपूर्वक पवित्र हवन करवाया जाएगा! जिसमें मंदिर के पुरोहित जी द्वारा आपके नाम संकल्प एवं शक्तिशाली मंत्रों के उच्चारण के द्वारा हवन में आहुति अर्पित की जाएगी!
🔱हवन आहुति दान के लिए बुक करें🔱