विन्ध्येश्वरी चालीसा
विन्ध्येश्वरी चालीसा | Vindhyeshwari Chalisa, Lyrics in Hindi

विन्ध्येश्वरी चालीसा

इस चालीसा के नियमित पाठ से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।


विन्ध्येश्वरी चालीसा | Vindheshwari Chalisa

माँ दुर्गा के अनेकों रूप हैं, जिनमें से एक रूप विंध्यवासिनी माता का है। देवी को यह नाम उन्हें विंध्य पर्वत से मिला हुआ है। माता विंध्यवासिनी के इस रूप का शाब्दिक अर्थ है विंध्य में निवास करने वाली। शास्त्रों के अनुसार जहां-जहां पर माता सती के अंग गिरे थे वहां-वहां पर शक्तिपीठ स्थापित हो गए थे। विंध्य पर्वत वह जगह है जहाँ पर देवी ने अपने जन्म के बाद यहाँ निवास करना चुना था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि माँ के इस रूप की पूजा करने से क्या लाभ होते है और उनकी आरती व चालीसा पढ़ने से क्या होता है? तो आइए इस लेख में जानते हैं कि श्री विन्ध्येश्वरी चालीसा (Shri Vindheshwari Chalisa) पढ़ने के क्या लाभ है?

विन्ध्येश्वरी चालीसा के लाभ | Benefit of Vindheshwari Chalisa

  • विन्ध्येश्वरी चालीसा का पाठ करने से सभी प्रकार के संकट दूर होते है।
  • माँ विन्ध्येश्वरी की कृपा दृष्टि से गरीबी दूर होती है और धन धान्य में वृद्धि होती है।
  • माँ विन्ध्येश्वरी की चालीसा पढ़ने से माँ भक्तों के सारे दोष दूर कर देती है।
  • माँ विन्ध्येश्वरी की चालीसा रोज पढ़ने से व्यक्ति सभी प्रकार से रोगों से मुक्त होकर निरोगी काया को प्राप्त करता है।
  • यदि कोई व्यक्ति माँ विन्ध्येश्वरी की चालीसा को सच्चे मन से पढ़ता है तो उसे गुणवान पुत्र की प्राप्ति होती है।

आइए पढ़ते है श्री मंदिर पर माँ विन्ध्येश्वरी की चालीसा (Shri Vindheshwari Chalisa in Hindi) हिंदी में।

॥ विन्ध्येश्वरी चालीसा दोहा ॥

नमो नमो विन्ध्येश्वरी, नमो नमो जगदम्ब । सन्तजनों के काज में, करती नहीं विलम्ब ॥

॥ विन्ध्येश्वरी चालीसा चौपाई ॥

जय जय जय विन्ध्याचल रानी। आदिशक्ति जगविदित भवानी ॥

सिंहवाहिनी जै जगमाता । जै जै जै त्रिभुवन सुखदाता ॥

कष्ट निवारण जै जगदेवी । जै जै सन्त असुर सुर सेवी ॥

महिमा अमित अपार तुम्हारी । शेष सहस मुख वर्णत हारी ॥

दीनन को दु:ख हरत भवानी । नहिं देखो तुम सम कोउ दानी ॥

सब कर मनसा पुरवत माता । महिमा अमित जगत विख्याता ॥

जो जन ध्यान तुम्हारो लावै । सो तुरतहि वांछित फल पावै ॥

तुम्हीं वैष्णवी तुम्हीं रुद्रानी । तुम्हीं शारदा अरु ब्रह्मानी ॥

रमा राधिका श्यामा काली । तुम्हीं मातु सन्तन प्रतिपाली ॥

उमा माध्वी चण्डी ज्वाला । वेगि मोहि पर होहु दयाला ॥ 10

तुम्हीं हिंगलाज महारानी । तुम्हीं शीतला अरु विज्ञानी ॥

दुर्गा दुर्ग विनाशिनी माता । तुम्हीं लक्ष्मी जग सुख दाता ॥

तुम्हीं जाह्नवी अरु रुद्रानी । हे मावती अम्ब निर्वानी ॥

अष्टभुजी वाराहिनि देवा । करत विष्णु शिव जाकर सेवा ॥

चौंसट्ठी देवी कल्यानी । गौरि मंगला सब गुनखानी ॥

पाटन मुम्बादन्त कुमारी । भाद्रिकालि सुनि विनय हमारी ॥

बज्रधारिणी शोक नाशिनी । आयु रक्षिनी विन्ध्यवासिनी ॥

जया और विजया वैताली । मातु सुगन्धा अरु विकराली ॥

नाम अनन्त तुम्हारि भवानी । वरनै किमि मानुष अज्ञानी ॥

जापर कृपा मातु तब होई । जो वह करै चाहे मन जोई ॥ 20

कृपा करहु मोपर महारानी । सिद्ध करहु अम्बे मम बानी ॥

जो नर धरै मातु कर ध्याना । ताकर सदा होय कल्याना ॥

विपति ताहि सपनेहु नाहिं आवै । जो देवीकर जाप करावै ॥

जो नर कहँ ऋण होय अपारा । सो नर पाठ करै शत बारा ॥

निश्चय ऋण मोचन होई जाई । जो नर पाठ करै चित लाई ॥

अस्तुति जो नर पढ़े पढ़अवे । या जग में सो बहु सुख पावे ॥

जाको व्याधि सतावे भाई । जाप करत सब दूर पराई ॥

जो नर अति बन्दी महँ होई । बार हजार पाठ करि सोई ॥

निश्चय बन्दी ते छुट जाई । सत्य वचन मम मानहु भाई ॥

जापर जो कछु संकट होई । निश्चय देविहिं सुमिरै सोई ॥ 30

जा कहँ पुत्र होय नहिं भाई । सो नर या विधि करे उपाई ॥

पाँच वर्ष जो पाठ करावै । नौरातन महँ विप्र जिमावै ॥

निश्चय होहिं प्रसन्न भवानी । पुत्र देहिं ता कहँ गुणखानी ॥

ध्वजा नारियल आन चढ़ावै । विधि समेत पूजन करवावै ॥

नित प्रति पाठ करै मन लाई । प्रेम सहित नहिं आन उपाई ॥

यह श्री विन्ध्याचल चालीसा । रंक पढ़त होवे अवनीसा ॥

यह जन अचरज मानहु भाई । कृपा दृश्टि जापर होइ जाई ॥

जै जै जै जग मातु भवानी । कृपा करहु मोहि निज जन जानी ॥ 40

श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

Address:

Firstprinciple AppsForBharat Private Limited 435, 1st Floor 17th Cross, 19th Main Rd, above Axis Bank, Sector 4, HSR Layout, Bengaluru, Karnataka 560102

Play StoreApp Store

हमे फॉलो करें

facebookinstagramtwitterwhatsapp

© 2025 SriMandir, Inc. All rights reserved.