खाटू श्याम जी को भगवान कृष्ण के कलयुगी अवतार का रूप माना जाता है। मान्यतानुसार इस दिन बाबा श्याम के आशीर्वाद से व्यापार-करियर में तरक्की एवं जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होती है। श्री मंदिर के द्वारा आप भक्तगण श्री खाटू श्याम मंदिर राजस्थान में अपने बाबा शायम को निशान, मोरपंख, इत्र और गुलाब इत्यादि अर्पित करें!
चढ़ावा प्रक्रिया - सबसे पहले चढ़ावा चढ़ाने के लिए बुक करें
- पुरोहितजी शुभ मुहूर्त में आपका चढ़ावा चढ़ाएंगे।
- चढ़ावा अर्पण उपरांत चढ़ावे का वीडियो 48-72 घंटों में ऐप पर शेयर किया जाएगा।